IPL 2020 KXIP vs MI Double Super over Match: KL Rahul ने लगा दी Records की झड़ी | वनइंडिया हिंदी

2020-10-19 8

Kings XI Punjab captain KL Rahul, despite the issues surrounding his strike rate progression through the innings, has been the most consistent batsman in the ongoing IPL 2020, scoring his sixth half-century-plus score on Sunday during the match against defending champions Mumbai Indians in Dubai. And after crossing the half-century mark which took his run tally past 500 this season, Rahul achieved a unique feat.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. अपने आईपीएल करियर का राहुल ने 21वां अर्धशतक जमाया. राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान राहुल ने 2500 आईपीएल रन भी पूरे किए, केएल राहुल आईपीएल में ऐसा करने वाले 23वें खिलाड़ी बने तो वहीं 17वें भारतीय खिलाड़ी, इन सबके अलावा पंजाब के कप्तान ने आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे शायद ही कोई भारतीय खिलाड़ी तोड़ पाए, केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार 3 आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

#IPL2020 #KXIPvsMI #KLRahul